मेनीक्योर – पेडिक्योर क्यों हैं जरूरी Benefits of Manicure and Pedicure Hindi Me

Image
मेनीक्योर – पेडिक्योर क्यों हैं जरूरी Benefits of Manicure and Pedicure Hindi Me मैनीक्योर-पैडीक्योर से हाथो और पैरों का ध्यान रखा जाता है| हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन्हे लगातार करवाते रहना चाहिए| इस प्रक्रिया से नाखूनों को भी आकर्षक बनाया जा सकता है| इससे छोटे और खराब नाखूनो को भी खूबसूरत बनाया जा सकता है| यह महिलाओं और पुरुषो दोनों के लिए उपयुक्त है| मैनीक्योर – पैडीक्योर फायदे Benefits of Manicure and Pedicure:   मैनीक्योर और पैडीक्योर से हाथ-पैरो में निखार आता है और साथ ही आकर्षक दिखने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है| इससे नाखूनो का जल्दी-जल्दी कमजोर होकर टूटने, पीला पड़ने और खराब होने की समस्याओं से निजात मिलती है| ये हाथो व पैरो पर झुर्रियां पड़ने से बचाता है| मैनीक्योर पैडीक्योर से जोड़ो के दर्द, साइनस, सर्दी और बलगम से राहत मिलती है| ये तनाव को भी कम करते है| कैसे करे मैनीक्योर – पैडीक्योर Manicure – Pedicure Karne Ka Tarika पुरानी नेल पॉलिश हटाए| पसंदानुसार नाखूनों को कांटे और आकार दे| नाखूनों पर क्यूटिकल क्रीम लगाएँ| सिट्ररस हैंड एंड फुट बाथ ...

खुश रहें और यूं निखर जाएगा रूप आपका Be Happy For Beautiful Face and Skin

खुश रहें और यूं निखर जाएगा रूप आपका Be Happy For Beautiful Face and Skin





कहते हैं सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह प्रभाव चेहरे का ही पड़ता है, लेकिन कई बार यह सवाल भी उठता है कि क्या सुंदरता सचमुच कुछ होती है ?  ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि कोई व्यक्ति तब सुंदर दिखता है जब वह आत्मविश्वास से भरपूर हो, कोई ऐसा काम कर रहा हो, जो पैशन से भरपूर हो । कोई दूसरा हमें खुश या सुंदर नहीं बना सकता, यह व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी होती है । यदि आप सचमुच सुंदर दिखने की ख्वाहिश रखतीं हैं तो कुछ बातों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं |

laughing for beauty face and skin hindi me

सुंदर दिखना है तो खुश रहिये

  1. सकारात्मक सोचे और खुश रहें। हंसने का कोई बहाना खोजती रहें।
  2. कुछ ऐसा करें, जिससे आत्मिक संतुष्टि मिले | कोई शौक पैदा करें, किसी की मदद करके देखें, किसी का दोस्त बनकर देखें।
  3. परिवार को अपनी ताकत बनाएं, रिश्तों में मधुरता बनाए रखें। निजी स्तर पर खुश रहेंगे तो सामाजिक स्तर भी बेहतर रहेगा और कॅरियर का विकास भी हो सकेगा।
  4. अच्छा खाएं, अच्छा सोचें, अच्छा देखें, सुनें और पढ़े। भरपूर नीद लें। जीवन के हर उतार-चढ़ाव को सहज भाव से स्वीकार करें, क्योंकि कुछ भी स्थाई नहीं होता।
  5. ईष्या-द्वेष, निंदा और नफरत को दिल से दूर करें। शरीर के साथ विचारों को भी स्वच्छ बनाएं।
  6. खुद को थोड़ा समय अवश्य दें। योग करें, प्रकृति के साथ कुछ क्षण बिताएं, व्यायाम करें, सैर करें, ध्यान करें | आज की लाइफस्टाइल में सुंदर दिखने की ये जरुरी शर्ते हैं।

सुन्दरता के कुछ मेकअप भी जरूरी है 

केवल अपने चेहरे पर मेकअप कर लेने भर से कुछ देर के लिए तो हमारे सौंदर्य में निखार आता है, लेकिन ये केमिकल युक्त प्रसाधनो का हमारी त्वचा पर क्या असर पड़ता है ये हम नहीं सोचते | अगर आप हमेशा अपनी त्वचा को निखरी देखना चाहती है तो नीचे दी गई बातों पर अमल कर के आप अपनी त्वचा में निखार ला सकती हैं | आमतौर पर हम सौंदर्य से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, लेकिन वे वास्तव में हमारी त्वचा और चेहरे के सौंदर्य को बढ़ाने में सहायक होती हैं | वे कौन सी पंद्रह बातें हैं जिन पर ध्यान देना बेहद जरुरी है |

Comments

Popular posts from this blog

मेनीक्योर – पेडिक्योर क्यों हैं जरूरी Benefits of Manicure and Pedicure Hindi Me

आंखों का मेकअप कैसे करें Eye Makeup Kaise Kare

दुल्हन के लिए मेकअप टिप्स दुल्हन का मेकओवर कैसे करें Bridal Makeover Tips – Kit Cost Hindi Me